पोखरी (गजा) : आज SVEEP एवं कोविड IEC कार्यक्रम के तहत तहसील गजा , ( 011- नरेन्द्र नगर वि.स.क्षेत्र) के रा.इ.का.पोखरी में विधानसभा निर्वा...
पोखरी (गजा) : आज SVEEP एवं कोविड IEC कार्यक्रम के तहत तहसील गजा, ( 011-नरेन्द्र नगर वि.स.क्षेत्र) के रा.इ.का.पोखरी में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के दिनांक: 16.11.20 से 15.12.20 तक पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं से परिवार, आस-पड़ोस तथा गांव में प्रचार-प्रसार का अनुरोध किया गया।
इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वीसी में दिए गये निर्देशों के अनुपालन से कोविड-19 के संबंध में शपथ दिलाई गई। शपथ दिलवाते हुए तहसीलदार हरिहर उनियाल द्वारा कोरोना वैक्सीन आने तक मास्क पहनने, सेनेटाइजर का उपयोग करने, बार-बार हाथ धोने, शारीरीक दूरी बनाए रखने के
बारे में भी अवगत कराया गया।
इस मौके पर तहसीलदार हरिहर उनियाल, राजस्व उप निरीक्षक प्रवीण जेठूडी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रेम
सिंह, डी.एल. बैरवाण, प्रवक्ता हिंदी, आर.के. सेमल्टी प्रवक्ता जीव विज्ञानं, आलोक
गौतम प्रवक्ता भौतिकी, रेनू चौहान प्रवक्ता रसायन, संजय सिंह नेगी प्रवक्ता
अंग्रेजी, एस. एल. उनियाल प्रवक्ता संस्कृत व समस्त कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं
उपस्थित थीं।
देखें विडियो:
कोई टिप्पणी नहीं