Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

गजा तहसील प्रशासन ने की नदी घाटी क्षेत्रों में न जाने सहित सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील

  गजा (News Word) : मानसून आते ही तहसील गजा प्रशासन अलर्ट हो गया है । प्रशासन ने नदी एवम् झील किनारे बसे नागरिकों से नदी घाटी क्षेत्रों में ...

 


गजा (News Word): मानसून आते ही तहसील गजा प्रशासन अलर्ट हो गया है । प्रशासन ने नदी एवम् झील किनारे बसे नागरिकों से नदी घाटी क्षेत्रों में न जाने सहित सुरक्षित जगहों पर रहने का आग्रह किया है।

अभी लगातार दो दिनों से भारी बारिश व मानसून के आने वाले दिनों के लिए तहसील गजा के नायब तहसीलदार श्री उपेन्द्र सिंह राणा व राजस्व उप निरीक्षक श्री विनोद सिंह राणा ने भागीरथी नदी किनारे रहने वाले गांव पलाम दंदेली , भासौं , सिरोली , गैरोगी  , बंडरिया , सैण , पयालगांव , डोभाल गांव , कोटेश्वर , सौंटियालगांव तक के परिवारों को वाहन से जागरूक करते हुए नदी किनारे नहीं जाने की अपील की है । 

राजस्व उप निरीक्षक श्री विनोद सिंह राणा व  नायब तहसीलदार श्री उपेन्द्र सिंह राणा ने आज वाहन से प्रचार प्रसार करते हुए कहा कि नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है नदी के किनारे नहीं नहीं जांय ।तथा अपने पशुओं को भी नहीं जाने दें ।

कोई टिप्पणी नहीं