Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने सेम मुखेम में नवनिर्मित पर्यटन आवास गृह का किया वर्चुअल उद्धघाटन

  पर्यटकों के लिए स्थानीय/पहाड़ी व्यंजन की भी उपलब्ध रहेगी व्यवस्था सैम मुखेम में साहसिक पर्यटन रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग इत्यादि की भी अपार ...

 सेम मुखेम में नवनिर्मित पर्यटन आवास गृह का प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने किया वर्चुअल उद्धघाटन

पर्यटकों के लिए स्थानीय/पहाड़ी व्यंजन की भी उपलब्ध रहेगी व्यवस्था
सैम मुखेम में साहसिक पर्यटन रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग इत्यादि की भी अपार संभावनाएं

नई टिहरी (न्यूज़ वर्ड): प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने सेम मुखेम में नवनिर्मित पर्यटन आवास गृह का वर्चुअल माध्यम से उद्धघाटन किया करते हुए श्री सैम नागराजा स्वयं सहायता समूह को हस्तांतरित किया।

प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने सेम मुखेम में नवनिर्मित पर्यटन आवास गृह का वर्चुअल माध्यम से उद्धघाटन किया करते हुए श्री सैम नागराजा स्वयं सहायता समूह को हस्तांतरित किया।

उन्होंने नवनिर्मित पर्यटन आवाज गृह के संचालन हेतु स्वयं सहायता समूह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पर्यटक आवास गृह में अच्छी व बेहतर सुविधाएं देकर मिसाल कायम करनी है। उन्होंने कहा कि पर्यटन आवास गृह में रुकने वाले पर्यटको के लिए स्थानीय/पहाड़ी व्यंजन की भी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।

पर्यटकों के लिए स्थानीय/पहाड़ी व्यंजन की भी उपलब्ध रहेगी व्यवस्था

उन्होंने कहा कि सैम मुखेम एक सुंदर व रमणीक धार्मिक स्थल है जहाँ पर साहसिक पर्यटन रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग इत्यादि की भी अपार संभावनाएं है। जिनको अवसर में बदलने की आवश्यकता है।

एडीबी द्वारा सहायतित 20 बैड की क्षमता युक्त सैम मुखेम पर्यटन आवास गृह का निर्माण 10 करोड़ 12 की लागत से किया गया है। इसके साथ ही पर्यटकों के मनोरंजन हेतु पास में ही एक कृत्रिम झील का निर्माण भी किया गया है।


इस अवसर पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ नमामि बंसल, पीडी अनन्द भाकुनी, विधायक प्रतापनगर विजय सिंह पंवार, साहसिक खेल अधिकारी सोबत सिंह राणा, विजय राणा आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं