भारत ने एशिया प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग ( यूएनईएससीएपी ) के डिजिटल एवं टिकाऊ व...
भारत ने एशिया प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग (यूएनईएससीएपी) के डिजिटल एवं टिकाऊ व्यापार सुविधा पर ताजा वैश्विक सर्वेक्षण में 90.32 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।सर्वेक्षण में इसे 2019 के 78.49 प्रतिशत के मुकाबले उल्लेखनीय छलांग के तौर पर सराहा गया है। सर्वेक्षण के परिणाम https://www.untfsurvey.org/economy?id=IND पर देखे जा सकते हैं।
दुनिया भर की 143 अर्थव्यवस्थाओं के मूल्यांकन के बाद 2021 के सर्वेक्षण में निम्नलिखित सभी 5 प्रमुख संकेतकों पर भारत के स्कोर में महत्वपूर्ण सुधार को उजागर किया गया है:
- पारदर्शिता: 2021 में 100 प्रतिशत (2019 में 93.33 प्रतिशत)
- औपचारिकताएं: 2021 में 95.83 प्रतिशत (2019 में 87.5 प्रतिशत)
- संस्थागत व्यवस्था एवं सहयोग: 2021 में 88.89 प्रतिशत (2019 में 66.67 प्रतिशत)
- कागज रहित व्यापार: 2021 में 96.3 प्रतिशत (2019 में 81.48 प्रतिशत)
- सीमा पार कागज रहित व्यापार: 2021 में 66.67 प्रतिशत (2019 में 55.56 प्रतिशत)
सर्वेक्षण में कहा गया है कि दक्षिण एवं दक्षिण पश्चिम एशिया क्षेत्र (63.12 प्रतिशत) और एशिया प्रशांत क्षेत्र (65.85 प्रतिशत) की तुलना में भारत सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला देश है।भारत का समग्र स्कोर भी फ्रांस, ब्रिटेन, कनाडा, नॉर्वे, फिनलैंड आदि कई ओईसीडी देशों के मुकाबले अधिक पाया गया है और उसका समग्र स्कोर यूरोपीय संघ के औसत स्कोर सेअधिक है। भारत ने पारदर्शिता सूचकांक के लिए 100 प्रतिशत और व्यापार में महिलाओं की भागीदारी संबंधी घटक में 66 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है।
सीबीआईसी सुधारों की एक श्रृंखला के माध्यम से व्यक्ति रहित, कागत रहित और संपर्क रहित सीमा शुल्क की शुरुआत करने के लिए 'तुरंत' कस्टम्स की छत्रछाया में उल्लेखनीय सुधारकरने में अग्रणी रहा है। डिजिटल एवं टिकाऊ व्यापार सुविधा पर यूएनईएससीएपी रैंकिंग में सुधार के संदर्भ में इसका सीधा प्रभाव पड़ा है।
इसके अलावा, कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान सीमा शुल्क ढांचे के तहत कोविड से संबंधित आयातों जैसे ऑक्सीजन से संबंधित उपकरण, जीवन रक्षक दवाएं, टीके आदि में तेजीलाने के लिए सभी प्रयास किए। एग्जिम व्यापार के लिए सीबीआईसी की वेबसाइट पर एक समर्पित सिंगल विंडो कोविड-19 24X7 हेल्पडेस्क तैयार किया गया था ताकि आयातकों कीसमस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।
सर्वेक्षण के बारे में :
डिजिटल एवं टिकाऊ व्यापार सुविधा पर वैश्विक सर्वेक्षण हर दो साल में यूएनईएससीएपी द्वारा आयोजित किया जाता है।वर्ष 2021 के सर्वेक्षण में विश्व व्यापार संगठन के व्यापार सुविधासमझौते में शामिल 58 व्यापार सुविधा उपायों का आकलन शामिल है।
इस सर्वेक्षण का वैश्विक स्तर पर बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है क्योंकि यह इस बात का सबूत है कि व्यापारसुविधा के उपायों का वांछित प्रभाव है या नहीं और यह विभिन्न देशों के बीच तुलना करने में मदद करता है। किसी देश का उच्च स्कोर कारोबारियों को निवेश संबंधी निर्णयों में भी मददकरता है।
कोई टिप्पणी नहीं