शहीद सैनिक वीरांगनाओं व सेनानियों को किया सम्मानित, जिलाधिकारी ने स्मारक प्रांगण में किया पौध रोपण नई टिहरी (न्यूज़ वर्ड) : 1999 में कारग...
शहीद सैनिक वीरांगनाओं व सेनानियों को किया सम्मानित, जिलाधिकारी ने स्मारक प्रांगण में किया पौध रोपण
नई टिहरी (न्यूज़ वर्ड): 1999 में कारगिल युद्ध में शहीदों के सम्मान में शौर्य दिवस का आयोजन कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सादगी के साथ नवनिर्मित युद्ध स्मारक बौराड़ी में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति के रूप में शिरकत करते हुए विधायक
टिहरी डॉ. धन सिंह नेगी में नवनिर्मित शहीद स्मारक विधिवत लोकार्पण किया। इसके
उपरांत विधायक समेत जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने स्मारक प्रांगण में पौध
रोपण किया। तत्पश्चात शहीद सैनिको की
वीरनारियों व सेनानियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
शौर्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम कारगिल युद्ध में अदम्य साहस का
परिचय देने व देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले 1999 कारगिल युद्ध में शहीद नायब शिव सिंह
ग्राम भ्युपाणी कल्यासौड़ की पत्नी वीरनारी सुनीता देवी, खेमड़ा पांगरखाल के
शाहिद लांस नायक दिनेश दत्त की पत्नी वीरनारी सुधा देवी व 1987 की लड़ाई में आपरेशन
पवन में शहीद नायक गब्बर सिंह की पत्नी वीरनारी कौशल्या देवी को शॉल ओढ़ाकर
सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अथिति सहित अधिकारियों व
जनप्रतिनिधियों ने शहीद स्मारक पर अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर
श्रदांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधायक धन सिंह नेगी ने उपस्थितों को संबोधित
करते हुए कहा कि विधायक निधि से नवनिर्मित शहीद स्मारक देश की खातिर अपने प्राण
न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों की शहादत को श्रद्धांजलि व समर्पित है। उन्होंने
कहा कि इससे पूर्व शौर्य दिवस का आयोजन नई टिहरी स्थित युद्ध स्मारक पर किया जाता
रहा है। जगह का अभाव व राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के आवागमन से आ रही कठिनाइयों
के दृष्तिगत बौराड़ी में युद्ध स्मारक के निर्माण किया गया है। देश के तिरंगे की
खातिर विभिन्न युद्धों में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीरों को
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विधायक ने कहा कि सरहदों की रक्षा करने वाले वीरों की
बदौलत आज हम सब सुरक्षित है और आजादी से कहीं पर भी भ्रमण व व्यवसाय कर सकते है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वीर शहीदों को श्रदांजलि अर्पित करते हुए
कहा कि जिन वीरो ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमे इस देश को सौंप है उसकी आन बान
शान को बनाये रखना हम सबका नैतिक कर्तव्य है।
इस अवसर पर सीडीओ नमामि बंसल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लै०कर्नल
जीएस चन्द, जिला सैनिक संघटन के अध्यक्ष देव सिंह पुंडीर, प्रमुख जाखणीधार सुनीता
देवी, नगर पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली, ईओ नगर पालिका परिषद टिहरी राजेन्द्र
सजवाण, पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, जिलाध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी, कांग्रेस राकेश
राणा, अध्यक्ष रॉड्स सुशील बहुगुणा, सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि
उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं