Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

कोरोना वारियर्स सम्मान से मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होंगी खडवालगांव की आशा पुरणी देवी

  श्रीमती पुरणीदेवी ''आशा कार्यकत्री' खडवालगांव नई टिहरी (न्यूज़ वर्ड):  विकासखंड चम्बा में धारअकरिया पट्टी की ग्राम पंचायत खडवाल...

खडवालगांव की आशा कार्यकत्री श्रीमती पुरणी देवी को कोरोना वारियर्स सम्मान से नवाजेंगे मुख्यमंत्री  

श्रीमती पुरणीदेवी ''आशा कार्यकत्री' खडवालगांव

नई टिहरी (न्यूज़ वर्ड): विकासखंड चम्बा में धारअकरिया पट्टी की ग्राम पंचायत खडवाल गांव की आशा कार्यकत्री श्रीमति पुरणी देवी को कोरोना काल में बेहतर काम करने एवं अपनी ग्राम सभा में महिलाओं को सुरक्षित प्रसब कराने में सहयोगी की भूमिका निभाने के लिए स्वास्थ्य विभाग चम्बा ने सम्मानित करने के लिए चयनित किया है।

चिकित्सा अधीक्षक वीर गबर सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चम्बा की ओर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी नई टिहरी को दिनांक 22-07-2021 को भेजें पत्र में कोविड -19 के दौरान लगन व निष्ठा से काम करने वाले श्रीमति सरोजनी पंत लैब टेक्निशियन चम्बा तथा श्रीमति पुरणी देवी आशा कार्यकत्री खडवाल गांव का नाम मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड सरकार देहरादून द्वारा सम्मानित करने के लिए भेजा गया है। जिन्हें मुख्यमंत्री जी द्वारा 26 जुलाई को सम्मान दिया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी नई टिहरी को दिनांक 22-07-2021 को भेजें पत्र में कोविड -19 के दौरान लगन व निष्ठा से काम करने वाले श्रीमति सरोजनी पंत लैब टेक्निशियन चम्बा तथा श्रीमति पुरणी देवी आशा कार्यकत्री खडवाल गांव का नाम मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड सरकार देहरादून द्वारा सम्मानित करने के लिए भेजा गया है।


श्रीमति पुरणी देवी का नाम पूरे विकासखंड चम्बा में चयनित होने पर ग्राम प्रधान श्री सुरेन्द्र सिंह व सामाजिक कार्य कर्ता श्री हुक्म सिंह सौंटियाल , प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष श्री दिनेश प्रसाद उनियाल सहित श्री कुंवर सिंह चौहान , श्री  टंखी सिंह नेगी , जोत सिंह नेगी  सहित अनेक लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

ग्राम प्रधान श्री सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि आशा श्रीमति पुरणी देवी हर गांव में कोरोना काल में सहयोग करती रही है। अपने कामों के प्रति समर्पित होने पर स्वास्थ्य विभाग गजा के एएनएम श्रीमति सरस्वती ओझा तथा एएनएम श्रीमति नंदा कैंतुरा ने भी बधाई दी है कि विकासखंड चम्बा में धारअकरिया पट्टी से नाम चयनित हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं