Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

हरेला सप्ताह पर पोखरी महाविद्यालय में संपन्न हुआ स्वच्छता व वृक्षारोपण कार्यक्रम

रिपोर्ट: नरेन्द्र बिजल्वाण, पोखरी , क्वीली(न्यूज़ वर्ड):   महाविद्यालय पोखरी की एनएसएस इकाई और समस्त प्राध्यापकों , कर्मचारियों व छात्र-...

हरेला सप्ताह पर पोखरी महाविद्यालय में संपन्न हुआ स्वच्छता व वृक्षारोपण कार्यक्रम

रिपोर्ट: नरेन्द्र बिजल्वाण,

पोखरी, क्वीली(न्यूज़ वर्ड):  महाविद्यालय पोखरी की एनएसएस इकाई और समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं द्वारा लोक पर्व हरेला महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम आयोजक एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम भरोसे ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में आज अलग-अलग क़िस्म के पौधे लगाएँ गए। यह कार्यक्रम उक्त दो दिनों से चल रहा है।

इस अवसर पर आज महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० सुमिता श्रीवास्तव ने सभी स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता व हरियाली पर्यावरण के दो ऐसे घटक हैं, जिनसे कोई भी अछूता नहीं रह सकता। व्यक्तिगत रूप से हम सभी पर्यावरण से प्रभावित होते हैं एवं पर्यावरण को प्रभावित करते हैं। अतः हम सभी को व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए अपने घर के साथ ही साथ कार्यस्थल व समाज में पर्यावरण सहेजने के प्रति सजग रहना चाहिए एवं यथासंभव इस हेतु प्रयास करना चाहिए।

भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो० अरुण कुमार सिंह ने समस्त स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ये वृक्ष ही इस धरा की असल धरोहर है और इनका संरक्षण करना हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी होनी चाहिए. इतना ही नहीं साल में हर त्योहार या विशेष आयोजन पर हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ तो अवश्य लगाना चाहिए. यदि हम ऐसा करने का संकल्प लें तो पर्यावरण में ऑक्सिजन की कमी तो होगी ही नहीं बल्कि चारों और हरियाली फैलेगी।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम भरोसे; जिन्होंने इस बरसात के मौसम में अभी तक 145 पेड़ अलग-अलग तरह के अलग-अलग जगह लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ़ पेड़ मात्र लगाने से हमारी ज़िम्मेदारी पूरी नहीं होती, बल्कि जो पेड़ हम लगाते है; उस पेड़ की देखभाल और रखवाली तब तक करें, जब तक वो पेड़ मज़बूती से ज़मीन को न पकड़ लें और हमें अलग-अलग क़िस्म के पेड़ों को लगाना चाहिए; जिससे पर्यावरण में बायो-डाइवर्सिटी बनी रहे।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय एनएसएस इकाई के स्वयंसेवी सुमन, प्रियंका, प्राची, मनीषा, आकाश, शिवानी, साक्षी, प्रेरणा आदि के साथ महाविद्यालय परिवार के डॉ. सरिता ,डॉ. बंदना सेमवाल, डॉ. मुकेश सेमवाल, रेखा नेगी, अंकित कुमार, नरेंद्र बिजल्वाण,नरेश रावत, सुनीता अस्वाल, मूर्ति लाल, दीवान सिंह, राजेंद्र आदि उपस्थित रहें और अपनी महति  भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं