सड़क पर गिरा मिला आईफोन। पुलिस ने पर्यटक को लौटाया, टिहरी पुलिस की जमकर की सराहना। मुनी की रेती (न्यूज वर्ड): हरियाणा के रोहतक से राम झूल...
सड़क पर गिरा मिला आईफोन। पुलिस ने पर्यटक को लौटाया, टिहरी पुलिस की जमकर की सराहना।
मुनी की रेती (न्यूज वर्ड): हरियाणा के रोहतक से राम झूला पुल पर घूमने पहुंचे एक पर्यटक का आईफोन गिर गया। जो स्थानीय पुलिस को मिला पुलिस ने ईमानदारी का परिचय देते हुए 70 हजार रुपए का आईफोन पर्यटक को लौटा दिया।*
शनिवार की सुबह *राम झूला पुल पर स्थानीय पुलिस को एक आईफोन गिरा हुआ दिखाई दिया, पुलिस ने मोबाइल के स्वामी की तलाश शुरू की। मोबाइल में दर्द नंबरों के आधार पर पुलिस को पता चला कि *मोबाइल अभिमन्यु कुमार पुत्र आजाद सिंह निवासी नीली कोठी काठ मंडी रोहतक हरियाणा का है ।
उधर मोबाइल गुम होने के बाद मोबाइल नहीं मिलने पर हरियाणा के लिए वापस निकल गया। कुछ देर बाद पर्यटक के साथियों के पास मोबाइल बरामद होने की जानकारी पुलिस के द्वारा दी गई, जिसके बाद *पर्यटक मोबाइल लेने के लिए वापस राम झूला पहुंच गया, पुलिस ने पर्यटक से पूछताछ के बाद मोबाइल वापस कर दिया।
मोबाइल वापस मिलने पर पर्यटक खुशी से झूमा। अभिमन्यु कुमार ने बताया कि *जिस ईमानदारी के साथ उत्तराखंड पुलिस ने आईफोन वापस लौट आया है इससे वह उत्तराखंड मित्र पुलिस के कायल हो गए हैं ।
इस पूरे घटनाक्रम में *ट्रैफिक कॉन्स्टेबल भजन पाल सिंह* ने अपनी ईमानदारी का परिचय देकर *टिहरी पुलिस का मान बढ़ाया है।*
*Contract us: whatsapp/telegram/signal-9193022666*
*Follow us:* https://www.facebook.com/tehrigarhwalpolice.com
कोई टिप्पणी नहीं