News Word Special, नई टिहरी: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लागू कर्फ्यू के कारण समूचे उत्तराखंड में जहाँ अवैध शराब माफिया गिरोह सक्र...
News
Word Special,
नई टिहरी: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लागू कर्फ्यू के कारण समूचे उत्तराखंड
में जहाँ अवैध शराब माफिया गिरोह सक्रिय होकर धन उगाही में जुटें हैं, टिहरी जनपद
पुलिस भी इन माफियाओं से और अधिक सक्रिय होकर कार्य कर रही है। जिले की कर्तव्यनिष्ठ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में जनपद अंतर्गत
अवैध पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ लगातार जारी है। इसी के चलते
आज थाना लम्बगांव पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम जणगी पो0 ओखलाखाल तहसील
प्रतापनगर थाना लम्बगांव में एक व्यक्ति शराब की तस्करी करता है।
मुखबिर की सूचना पर लम्बगांव पुलिस ग्राम जणगी, पो0 ओखलाखाल, तह0 प्रतापनगर
मौके पर पहुंची तो शराब की तस्करी करते हुए अभियुक्त राय सिंह पुत्र उमेद सिंह को अवैध
अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त राय सिंह पुत्र उमेद सिंह निवासी
ग्राम जणगी,
पो0 ओखलाखाल, तह0 प्रतापनगर, थाना लम्बगांव, टिहरी गढ़वाल, उम्र 43 वर्ष
के विरुद्ध थाना लम्बगांव में आबकारी अधि0
में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इस पुलिस टीम में कानि0 13 कुलदीप सिंह कुंवर एवं कानि0 83 विपिन सैनी थाना
लम्बगांव,
टि0ग0 शामिल
थे।
कोई टिप्पणी नहीं