Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

खबर-ए-राहत: उत्तराखंड में करीब 23 लाख राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह इस दाम पर मिलेगी दो किलो चीनी

News Word Special, देहरादून: उत्तराखंड की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर अब राज्य के करीब 23 लाख राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह दो किलो ची...

News Word Special,

देहरादून: उत्तराखंड की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर अब राज्य के करीब 23 लाख राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह दो किलो चीनी मिलने लगेगी।  पिछले सप्ताह कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। शासन स्तर पर इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है।



खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने शासनादेश जारी होने के साथ ही विभागीय अधिकारियों को राशन की दुकानों पर चीनी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राशन उपभोक्ताओं को जून, जुलाई व अगस्त में प्रतिमाह 25 रुपये प्रति किलो की दर से दो किलो चीनी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सत्र 2020-21 में सहकारिता विभाग द्वारा लक्ष्य से 1.10 लाख क्विंटल अधिक धान की खरीद की गई थी। जिस कारण उस वक्त वह ई-पोर्टल पर अंकित नहीं हो पाया था। इस विषय को कैबिनेट में पास करवाकर तत्काल उन्हें ई-पोर्टल में चढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। अब 1.10 लाख क्विंटल धान को भी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदा सकेगी। जिसका शासनादेश भी जारी हो गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं