Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

टिहरी पुलिस ने किये 30 लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

थत्यूड़, टिहरी (न्यूज़ वर्ड): कोरोना कर्फ्यू के चलते जहाँ उत्तराखंड में शराब की दुकानें बंद चल रही हैं, वहीँ अवैध शराब व्यवसायियों की पौबारह ...

टिहरी पुलिस ने किये 30 लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

थत्यूड़, टिहरी (न्यूज़ वर्ड): कोरोना कर्फ्यू के चलते जहाँ उत्तराखंड में शराब की दुकानें बंद चल रही हैं, वहीँ अवैध शराब व्यवसायियों की पौबारह है और अवैध शराब का व्यवसाय खूब फल फूल रहा है, इसके खिलाफ जनपद टिहरी गढवाल में श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये अभियान लगातार जारी है।

उक्त अभियान के क्रम में जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढवाल तथा क्षेत्राधिकारी, टिहरी एवं नरेन्द्र नगर के निकट पर्यवेक्षण में सभी थाना-प्रभारियों द्वारा छापेमारी की जा रही है।

उक्त छापेमारी की कार्यवाही को अन्जाम देते समय थाना थत्यूड़  पुलिस द्वारा दो अभियुक्तगणों को अलग-अलग मात्रा में कुल 30 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

बरामद माल मुलजिम के आधार पर थाना थत्यूङ पर अभियुक्तगणों के विरुद्द आबकारी अधिनियम तथा कोविड-19  गाइड लाइनों का उल्लंघन कर अनावश्यक रूप से  घर से निकलने पर धारा 188 IPC धारा, 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम, तथा धारा 2/3 महामारी अधिनियम 1897 पंजीकृत किया गया।

ज्ञान्तव्य है कि थाना थत्यूङ द्वारा नशे के विरुद्ध जारी अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये पिछले एक सप्ताह में 50 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 04 अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये जा चुके है जो भविष्य में जारी रहेगी।

विवरण अभियुक्तगण:

1.सुंदर लाल पुत्र बेसाकू लाल निवासी बदलडा, थाना चिन्यालीसौड़, जिला उत्तरकाशी, हाल निवासी ग्राम आवली, थाना थत्यूड़, जिला टिहरी गढवाल, उम्र 40 वर्ष।

2. सुनीता  पत्नी स्वर्गीय  जयपाल  निवासी आवली थाना थत्यूड़, जिला टिहरी गढवाल,  उम्र 30 वर्ष।

बरामदगी-

1.         अभियुक्त सुंदरलाल उपरोक्त के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब।

2.         अभियुक्ता सुनीता उपरोक्त के कब्जे से  10 लीटर अवैध कच्ची शराब।

3.         शराब बरामद की गई है। अवैध नशे के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी

पुलिस टीम:

1. उ0नि0 अंशुल अग्रवाल, थाना थत्यूड़, टि0ग।

2.कानि0 सिकंदर, थाना थत्यूड़, टि0ग।

3.कानि0भूपेंद्र , थाना थत्यूड़, टि0ग।

4. म0 कानि0 किरण, थाना थत्यूड़, टि0ग।

Contact us : whatsapp/telegram/signal- 9193022666

Follow us - https://facebook.com/tehrigarhwalpolice

कोई टिप्पणी नहीं