देहरादून (News Word) : शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की तर्ज पर ही उत्तराखंड इंटर...
देहरादून (News Word): शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसकी घोषणा करते हुए कहा
कि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की तर्ज पर ही उत्तराखंड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को
रद्द किया गया है। बीते दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने
का निर्णय लिया गया था। इसी कड़ी में आज बुधबार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने
भी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की इसकी घोषणा कर दी है।
उन्होंने कहा कि छात्रों को उसी के अनुसार प्रमोशन भी दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री
अरविंद पांडेय ने कहा कि यह फैसला छात्र हितों को देखते हुए लिया गया है।
गत मंगलवार को प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने
का फैसला लिया गया था। सभी राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ गहन चर्चा के बाद
पीएम मोदी को सभी संभावित विकल्पों के बारे में बताया गया। जिसके बाद परीक्षाएं रद्द
करने का फैसला लिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह फैसला बच्चों के हित में लिया
गया है, छात्रों का स्वास्थ्य सबसे पहले
है और बच्चों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता भी है। बैठक में सीबीएसई के चेयरमैन
और शिक्षा मंत्रालय के दोनों सचिव मौजूद रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं