Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

टिहरी कांग्रेस ने सीडीओ से मुलाकात में कोविड के दृष्टिगत मनरेगा को ही आजीविका का एकमात्र साधन बताया

नई टिहरी (News Word) :   टिहरी गढ़वाल जिला कांग्रेस कमेटी के एक शिष्टमंडल ने आज जनपद की नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल से शिष्टाच...

टिहरी कांग्रेस ने सीडीओ से मुलाकात में कोविड के दृष्टिगत मनरेगा को ही आजीविका का एकमात्र साधन बताया

नई टिहरी (News Word): टिहरी गढ़वाल जिला कांग्रेस कमेटी के एक शिष्टमंडल ने आज जनपद की नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल से शिष्टाचार भेंट कर जनपद में विकास कार्यों पर चर्चा की।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि वर्तमान समय में टिहरी जनपद पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में बहुत पिछड़ चुका है जोकि बहुत चिंतनीय विषय है जबकि वित्तीय वर्ष 2016 और 17 तक टिहरी जनपद पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर था। आज वैश्विक महामारी कोविड-19 बीमारी में बेरोजगार हुए लाखों परिवारों के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ही आजीविका का साधन हैl

उन्होंने यह भी अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2018, 2019 ओर 2019, 2020 में स्वीकृत/किये गए कार्यों का अभी तक मेटेरियल का भुगतान नहीं हो पाया है। जिस वजह से पंचायत प्रतिनिधियों के साथ साथ नए कार्यों को संपादित करने में दिक्कतें हो रही है। वर्तमान समय में कोविड-19 बीमारी की वजह से टिहरी जनपद में लगभग 65 हजार बेरोजगार नौजवान विभिन्न असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोग अपने घरों में बेरोजगार बैठे हैं, उनके लिए रोजगार गारंटी के माध्यम से कोई ठोस योजना बनाई जाए जिससे उनके परिवारों का भरण पोषण हो सके।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल ने कहा कि आज कोविड-19 वैश्विक महामारी मैं पूरे देश और दुनिया को ऑक्सीजन की बहुत बड़ी आवश्यकता हुई हमारे जनपद में भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से अभी बहुत सारे स्थान ऐसे हैं जहां वृक्षारोपण की बहुत ज्यादा संभावनाएं है राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाए जाए और ग्राम सभाओं, महिला मंगल दलों, पर उपरोक्त कार्य की 5 वर्षों तक उन पेड़ पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी दी जाए।

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह थलवाल ने जल संरक्षण और संवर्धन के लिय चाल-खाल के साथ-साथ जल स्रोतों के ऊपर खुर्पिया बनाई जाए, जिससे जल स्रोत रिचार्ज हो सके और ग्रामीण क्षेत्र में पानी की कमी ना हो। साथ ही भू कटान को रोकने के लिए छोटे-छोटे गाड़ गदेरों पर चेक डैम का निर्माण किया जाना नितांत आवश्यक है। साथ ही उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से जनपद में विकास कार्यों के स्थलीय निरीक्षण का भी निवेदन किया, जिससे कार्यों की गुणवत्ता बनी रहे।

शिष्टमंडल में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह थलवाल, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल, प्रवक्ता दीपक चमोली मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं