Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

पसरखेत तमियार सड़क मार्ग बंद होने से ग्रामीण कई किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर

गजा (न्यूज़ वर्ड) : गजा से एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाली गजा तमियार पसरखेत सड़क भारी वर्षा के कारण मलबा पत्थर आने व पुश्ता टूटने से वाहनों क...

गजा (न्यूज़ वर्ड) : गजा से एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाली गजा तमियार पसरखेत सड़क भारी वर्षा के कारण मलबा पत्थर आने व पुश्ता टूटने से वाहनों की आवाजाही हेतु अवरुद्ध हो गई है। यह मोटरमार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत विगत 6 माह से निर्माणाधीन है। इस पर आजकल डामरीकरण का कार्य चल रहा है।

पसरखेत तमियार सड़क मार्ग बंद होने से ग्रामीण कई किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर


तमियार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सिंह रावत ने बताया कि सड़क से मलवा आने के कारण तमियार सहित दो-तीन गांवों की पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त होने से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है, वहीं दूसरी ओर सड़क पर जगह-जगह मलबा पत्थर आने से गांव के निवासियों का गजा बाज़ार सहित खाड़ी चम्बा, नई टिहरी आवागमन बंद हो गया है। टैक्सी आदि नहीं चल पा रही हैं। लोगों को कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि गजा तहसील और बैंक में क्षेत्र के ग्रामीणों को आवश्यक कार्यों के अलावा रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं का मुख्य बाजार भी गजा ही हैं। उन्होंने कहा कि मानसून पूर्व एक ही बरसात से सड़क जगह-जगह टूट चुकी है, आगे मानसून में तो सड़क और भी टूट जायेगी। उन्होंने पीएमजीएसवाई से सड़क को तत्काल खोलने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं