Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

फेसबुक सोशल मीडिया के मार्फ़त योग शिविर से लाभान्वित हुए पुलिस परिजनों समेत हजारों व्यक्ति

  चम्बा (News Word) : अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज रिजर्व पुलिस लाईन चम्बा में आयोजित 15 दिवसीय योग एवं आयुर्वेद शिविर का वरिष्ठ ...

 चम्बा (News Word): अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज रिजर्व पुलिस लाईन चम्बा में आयोजित 15 दिवसीय योग एवं आयुर्वेद शिविर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढवाल श्रीमती तृप्ति भट्ट एवं अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढवाल की उपस्थिति में समापन हो गया है। इस योग शिविर से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष पुलिस एवं पुलिस परिजनों के अलावा हजारों व्यक्ति सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से लाभान्वित हुए।

फेसबुक सोशल मीडिया के मार्फ़त योग शिविर से लाभान्वित हुए पुलिस परिजनों समेत हजारों व्यक्ति

 योग शिविर का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल श्रीमती तृप्ति भट्ट के निर्देशन में किया गया था, जिसमें मां योग आश्रम, तपोवन, मुनिकीरेती के विख्यात योगाचार्य एवं चिकित्सक श्री अमृतराज एवं उनके सहयोगियों द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन, प्राणयाम, मुद्राएं आदि का अभ्यास पुलिस जनों को कराया गया।

आचार्य द्वारा इस अवधि में स्वस्थ, संतुलित एवं तनाव रहित जीवन शैली के लिये रसोईघर में प्रयोग होने वाली सामग्री से लेकर योग के अष्ट अंग को सरलीकृत रूप में समझाया गया व सामान्य घरेलू नुस्खों के द्वारा विभिन्न असाध्य रोगों से बचाव एवं उपचार के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया।

जनपद के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों के अतिरिक्त हजारों जनसामान्य के व्यक्ति भी फेसबुक के माध्यम से इस योग एवं आयुर्वेद शिविर से जुड़कर लाभान्वित हुये।

समापन अवसर पर योगाश्रम से आये आयुर्वेदाचार्य श्री अमृतराज एवं प्रशिक्षक श्री दीपक गुसांई को एसएसपी टिहरी गढवाल, एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं