Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि के खिलाफ टिहरी जिले के विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

केंद्र सरकार कुछेक पूंजीपतियों के घरों को भरने का काम कर रही है: किशोर नई टिहरी (News Word): जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के द्वार...

डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि के खिलाफ टिहरी जिले के विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन


केंद्र सरकार कुछेक पूंजीपतियों के घरों को भरने का काम कर रही है: किशोर

नई टिहरी (News Word): जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के आह्वान पर डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रही बेतहासा बृद्धि के खिलाफ जिला मुख्यालय नई टिहरी समेत प्रतापनगर, बालगंगा, भिलंगना, चमियाला, जाखणीधार, पिपलडाली, रजाखेत, चम्बा, थौलधार, थत्यूड़,  नैनबाग में धरना प्रदर्शन आयोजित किए गए।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के आह्वान पर डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रही बेतहासा बृद्धि के खिलाफ जिला मुख्यालय नई टिहरी समेत प्रतापनगर, बालगंगा, भिलंगना, चमियाला, जाखणीधार, पिपलडाली, रजाखेत, चम्बा, थौलधार, थत्यूड़,  नैनबाग में धरना प्रदर्शन आयोजित किए गए।


जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि आज तथा कथित डबल इंजन की सरकार ने जनता के साथ छलावा किया है डीजल, पेट्रोल और खाद्य वस्तुओं के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से आम जनमानस का जीना दुश्वार हो गया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनमानस को धोखा दिया है। हमेशा झूठ बोलकर जनमानस की भावना पर कुठाराघात किया है। ₹35 में लीटर में पेट्रोल देने वाली सरकार आज पेट्रोल को ₹100 पार कर दिया है। खाने का तेल  ₹200 पार कर दिया है। दैनिक खाद्य वस्तुओं में बेतहाशा वृद्धि से आम जनमानस अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है। राज्य सरकार को चाहिए कि डीजल पेट्रोल और खाद्य वस्तुओं के दाम में जो वृद्धि हुई है उसे तत्काल वापस लेना चाहिए।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि 2014 में पेट्रोल के दाम  ₹65 थे, तब भाजपा सरकार ने कहा कि हम ₹35 लीटर तेल देंगे। जनमानस के साथ बहुत सारे वादे किए थे। केंद्र सरकार ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने की बात कही थी। राज्य सरकार ने दो लाख बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने की बात की थी, लेकिन आज बेरोजगार चारों तरफ हताश और निराश बैठा हुआ है। महंगाई चरम पर है लेकिन केंद्र सरकार कुछ एक पूंजीपतियों के घरों को भरने का काम कर रही है।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री प्रवीण भंडारी, सैयद मुस्ररफ अली, प्रदेश सचिव विजय गुनसोला, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह पवार, जिला पंचायत सदस्य जयवीर सिंह रावत वरिष्ठ नेता मुरारीलाल खंडवाल ,शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल,  राजू शर्मा, रोशन नौटियाल ,पंकज रतूड़ी दीपक चमोली आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं