Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

Releaf Kovid-19: उत्तराखंड में आज आए 287 नए मामले, 21 की मौत, 1614 लोग स्वस्थ

देहरादून (News Word) : उत्तराखंड    में    शनैः-2    कोरोना    की  रफ्तार  कम  होती   जा  रही  है।    आज  शुक्रवार  को उत्तराखंड   में  28...

उत्तराखंड    में    शनैः-2    कोरोना    की  रफ्तार  कम  होती   जा  रही  है।    आज  शुक्रवार  को उत्तराखंड   में  287 कोरोना के  मामले सामने आए हैं। आज विभिन्न अस्पतालों से 1614 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 318235 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।


देहरादून (News Word): उत्तराखंड    में    शनैः-2    कोरोना    की  रफ्तार  कम  होती   जा  रही  है।    आज  शुक्रवार  को उत्तराखंड   में  287 कोरोना के  मामले सामने आए हैं आज विभिन्न अस्पतालों से 1614 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 318235 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 336153 हो गई है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 5277 है। वहीं प्रदेश आज  कोरोना से 21 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 6909 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी भी 11774 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है।

Releaf Kovid-19: उत्तराखंड में आज आए 287 नए मामले,  21 की मौत, 1614 लोग स्वस्थ


उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 287 नए मामलों में अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 15, चमोली में 11, चंपावत में 26, देहरादून 93 में, हरिद्वार में 44, नैनीताल में 07, पौड़ी में 09, पिथौरागढ़ में 37, रुद्रप्रयाग में 05, टिहरी में 13, ऊधमसिंह नगर में 06 और उत्तरकाशी में 08 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 94.47 प्रतिशत है।

कोई टिप्पणी नहीं