Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

ब्रेकिंग कोरोना: आज उत्तराखंड में 43 लोगों की मौत, 4006 संक्रमित हुए स्वस्थ, संक्रमण के 892 नए केश

News Word Special देहरादून: उत्तराखंड राज्य में कुछ दिनों से जहाँ कोरोना संक्रमण के मामलों में दिनोंदिन बड़ी राहकेश त की खबर मिल रही थी , ...

News Word Special

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में कुछ दिनों से जहाँ कोरोना संक्रमण के मामलों में दिनोंदिन बड़ी राहकेश त की खबर मिल रही थी, वहीँ आज इन मामलों में इजाफा होने से स्थिति चिंताजनक प्रतीत हो रही है। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के आज 892 नए मामले सामने आये हैं । इस संक्रमण के चलते आज कुल 43 संक्रमितों के मरने की खबर है।  वही आज विभिन्न अस्पतालों से 4006 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जबकि 19283 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं।



उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के 6:30 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 96,  बागेश्वर में 15, चमोली में 54, चंपावत 23 , देहरादून में 203, हरिद्वार में 112, नैनीताल में 127, पौड़ी गढ़वाल में 44, पिथौरागढ़ में 51,  बागेश्वर में 15, रुद्रप्रयाग में 33, टिहरी गढ़वाल में 46, उधमसिंह नगर में 76, उत्तरकाशी में 12 लोग संस्क्रमित पाए गए हैं। कोविड-19 संक्रमण के आज 892 नए मामले सामने आने से आंकड़ा बढ़कर 19283 हो गया है, जबकि आज 43 लोगों की मौत होने से यहां आंकड़ा भी बढ़कर के 6631 तक पहुंच गया है। आज कोरोना संक्रमण रिकवरी रेट 90.44% है। इस संक्रमण से अब तक कुल 332959 लोग प्रभावित हुए।



नई टिहरी: टिहरी जिले के लिए आज राहत भरी खबर नहीं  है। पिछले कुछ दिनों के संक्रमण के आंकड़ो में लगातार  गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन आज गत दिवस के अपेक्षा टिहरी में 46 पॉजिटिव केश पाए गए। 



कोई टिप्पणी नहीं