Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

डंपिंग मलबे से क्षेत्र संरचनाओं को नुकसान हुआ तो सम्बन्धित विभाग पर होगी Disaster Management Act में कठोर कार्यवाही

  नई टिहरी (न्यूज़ वर्ड): जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क सम्बन्धी समस्त विभागों को तत्काल अपने-अपने कार्यक्षेत्र ...

 



नई टिहरी (न्यूज़ वर्ड): जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जनपद
क्षेत्रान्तर्गत सड़क सम्बन्धी समस्त विभागों को तत्काल अपने-अपने कार्यक्षेत्र में
डम्पिंग जोनों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मानसून सत्र-2021 से पूर्व अनियंत्रित डम्पिंग जोनों पर
मलबे के उचित निस्तारण/सुरक्षात्मक कार्य अथवा मलबे के स्थाई निस्तारण हेतु निर्देशित
किया।

जिला अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि मानसून सत्रावधि में वर्षात से डम्पिंग मलवे से उत्पन्न कारण से अन्य मार्ग/संरचनाओं/पाईप लाइनों/काश्तकारों के खेतों को नुकसान हुआ तो सम्बन्धित विभाग के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धाराओं में कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बता दें कि पिछले दिनों मानसून पूर्व हुई बर्षात से जनपद क्षेत्रान्तर्गत डम्पिंग मलवे से नुकसान की खबरे आई थी, जिसका जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है।

किसी भी दैवीय आपदा/दुर्घटना की स्थिति में तत्काल जिला आपदा कण्ट्रोल रूम के हेल्पलाइन नम्बरों 01376-234793, 01376-233433 पर सूचित करें।

जिला आपदा कण्ट्रोल रूम, टिहरी गढ़वाल,  01376-234793, 01376-233433

कोई टिप्पणी नहीं