नकोट (न्यूज वर्ड): हंस फाउण्डेशन सतपुली के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर नकोट में 155 से अधिक लोगों ने नेत्र जांच ...
नकोट (न्यूज वर्ड): हंस फाउण्डेशन सतपुली के तत्वावधान में
आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर नकोट में 155 से
अधिक लोगों ने नेत्र जांच करवायी। जिसमें 25
लोगों को आपरेशन के लिए पंजीकृत किया गया, जबकि 80
लोगों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए।
फाउण्डेशन के नेत्र चिकित्सक डा. प्रशांत जुगरान ने इस शिविर में
155 से
अधिक लोगों की नेत्र जांच कर उन्हें दवायें वितरित कीं, इसके
अलावा उनके साथ सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, नीरज
कुमार ने शिविर के संचालन में योगदान दिया। निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 25
नेत्र रोगियों का आपरेशन के लिए चयन किया गया, जिन्हें
फाउण्डेशन द्वारा स्वयं के व्यय पर आपरेशन हेतु सतपुली नेत्र चिकित्सालय ले जाया
जाएगा और आपरेशन के उपरांत उन्हें वापस लाया जाएगा।
मखलोगी पट्टी क्षेत्र के केन्द्र स्थल ग्रामीण कस्बा नकोट में
आयोजित इस निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों समेत प्रधान
ग्राम पंचायत नकोट विनीता मखलोगा, उजपा
के जिला उपाध्यक्ष दौलत सिंह मखलोगा, व्यापार
सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह मखलोगा, दिलवीर
सिंह मखलोगा, उत्तम
दास, नरेश दास आदि ने अपना सहयोग दिया। उन्हांेने हंस फाउण्डेशन से
आग्रह किया कि समय-समय पर इस
क्षेत्र में इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर लोगों को
स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं