Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

राजस्व घाटा पूर्ति हेतु उत्तराखंड को मिले 2590.67 करोड़, 17 राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये का अनुदान जारी

  वर्तमान वित्त वर्ष में राजस्व घाटा पूरा करने के लिये राज्यों को कुल 39,484 करोड़ रुपये का अनुदान जारी नई दिल्ली (न्यूज़ वर्ड): वित्त मंत्र...

 वर्तमान वित्त वर्ष में राजस्व घाटा पूरा करने के लिये राज्यों को कुल 39,484 करोड़ रुपये का अनुदान जारी

नई दिल्ली (न्यूज़ वर्ड): वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने निर्धारित धनराशि हस्तांतरित करने के बाद होने वाले राजस्व घाटे (पीडीआरडी) को पूरा करने के लिये कल राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये की चौथी किस्त जारी कर दी। इस किस्त के जारी होने के साथ मौजूदा वित्त वर्ष में पीडीआरडी के तौर पर पात्र राज्यों को कुल 39,484 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है।

इस महीने अनुदान प्राप्त राज्यों और 2021-22 के दौरान राज्यों को जारी होने वाली पीडीआरडी अनुदान का ब्योरा नीचे दिया जा रहा है।

राज्यों को संविधान के अनुच्छेद 275 के तहत पीडीआरडी अनुदान प्रदान किया जाता है। पंद्रहवें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार राज्यों को मासिक किस्त के तौर पर अनुदान दिया जाता है, ताकि राज्यों की आय और व्यय के बीच के अंतराल को पूरा किया जा सके। आयोग ने सिफारिश की थी कि 2021-22 के दौरान 17 राज्यों को पीडीआरडी अनुदान दिया जाये।

यह अनुदान प्राप्त करने के लिये कौन से राज्य पात्र हैं, इसका फैसला वित्त आयोग करता है। वहराज्यों की आय और खर्च के अंतराल को आधार बनाकर फैसला करता है। वित्त आयोग नेवित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 17 राज्यों को पीडीआरडी अनुदान के रूप में 1,18,452 करोड़ रुपये जारी करने की सिफारिश की थी। इस धनराशि में से अब तक चार किस्तों के तौर पर कुल 39,484 करोड़ रुपये (33.33 प्रतिशत) की रकम जारी की गई है।

पंद्रहवें वित्त आयोग ने पीडीआरडी अनुदान के लिये जिन राज्यों की सिफारिश की थी, उनमें आंध्रप्रदेश, असम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

पीडीआरडी अनुदान प्राप्त करने वाले राज्यों का ब्योरा

क्रम

संख्या

राज्य का

नाम

जुलाई 2021 में जारी रकम

(चौथी किस्त)

(करोड़ रुपये में)

2021-22 के दौरान

जारी होने वाली कुल

रकम (करोड़ रुपये में)

1आंध्रप्रदेश1438.085752.33
2असम531.332125.33
3हरियाणा11.0044.00
4हिमाचल प्रदेश854.083416.33
5कर्नाटक135.92543.67
6केरल1657.586630.33
7मणिपुर210.33841.33
8मेघालय106.58426.33
9मिजोरम149.17596.67
10नगालैंड379.751519.00
11पंजाब840.083360.33
12राजस्थान823.173292.67
13सिक्किम56.50226.00
14तमिलनाडु183.67734.67
15त्रिपुरा378.831515.33
16उत्तराखंड647.672590.67
17पश्चिम बंगाल1467.255869.00
 योग9,871.0039484.00

 

कोई टिप्पणी नहीं