News Word, देहरादून: उत्तराखंड राज्य में दिनोदिन वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में राहत की खबर सामने आ रही थी, लेकिन आज गत दिवस ...
News Word,
देहरादून: उत्तराखंड राज्य में दिनोदिन वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में राहत की खबर सामने आ रही थी, लेकिन आज गत दिवस की अपेक्षा इन मामलों के कुछ इजाफा हो गया है। कोरोना संक्रमण के आज मंगलवार को 546 नए केश सामने आये हैं। जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 334965 हो गई है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 11885 है। वहीं प्रदेश आज कोरोना से 13 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 6797 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी भी 8366 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है।
इस संक्रमण के चलते आज कुल 13 संक्रमितों के मरने की खबर है। वही आज विभिन्न अस्पतालों से 2717 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जबकि 14122 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं। अब तक 307574 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
Uttrakhand स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 546 नए मामलों में अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 23, चंपावत में 13, देहरादून 136 में , हरिद्वार में 69, नैनीताल में 56, पौड़ी में 07, पिथौरागढ़ में 88, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी में 33, ऊधमसिंह नगर में 41 और उत्तरकाशी में 8 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं। इसके साथ ही प्रदेश अब संक्रमितों की संख्या 334965 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 2717 मरीज मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही प्रदेश 307574 मरीज ठीक हो स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 11885 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश आज कोरोना से 13 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 6797 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी भी 8366 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 92.63 प्रतिशत है।
कोई टिप्पणी नहीं