नई टिहरी (न्यूज़ वर्ड): मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय बौराड़ी का निरीक्षण किया। ...
नई टिहरी (न्यूज़ वर्ड): मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय बौराड़ी का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय के आपातकालीन सेवा, आईसीयू, नवजात शिशु वार्ड जनरल ओपीडी, अस्थि रोग वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने आईसीयू में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना वहीं भर्ती मरीजों से भोजन, दवाएं, स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर भी फीडबैक लिया।
ऑक्सीजन जनरेशन
प्लांट को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में
निर्माणाधीन 500 एलपीएम के ऑक्सीजन
जनरेशन प्लांट को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए। ऑक्सीजन प्लांट का
निर्माण कार्य पूरा होने पर यहां से 80 बैड के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी।
जिला चिकित्सालय
में आने वाले हर प्रकार के रोगी का उपचार सुनिश्चित किया जाए: तीरथ
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने
स्पष्ट किया कि जिला चिकित्सालय केवल रैफर सेंटर न बना रहे। उन्होंने स्वास्थ्य
विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में आने वाले हर
प्रकार के रोगी का उपचार सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने आज
टिहरी दौरे के दौरान टीएचडीसी इंजीनियरिंग कॉलेज बी.पुरम पहुंचकर जिला प्रशासन द्वारा
संचालित 450 बेड युक्त कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री
तीरथ सिंह रावत ने पीपीई किट पहन कर कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों से बातचीत भी की।
मुख्यमंत्री ने कोविड सेंटर से निकलने
के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग के उन सभी कर्मियों को
सैल्यूट करते हैं जो रोजाना 2 से 3 घंटो तक पीपीई किट पहनकर कोविड-19 मरीजों का उपचार
कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 मिनट
में पीपीई किट के पहनने से इतनी परेशानी हो रही है तो रोज़ाना दो से तीन घंटे तक मरीज़ों
की सेवा और उपचार कर रहे प्रथम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मी कैसे इन परेशानियों को झेलते
होंगे, इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड केयर सेंटर
को लेकर पहले से ही निर्देश दिए गए हैं कि कोविड मरीज़ों का बेहतर उपचार के साथ ही
बेहतर भोजन और अन्य सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब
वह कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के लिए पहुंचे तो उस समय भी मरीजों को प्रतिरोधक क्षमता
बढ़ाने हेतु काढ़ा इत्यादि दिया जा रहा था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन
युक्त अस्पतालों की व्यवस्था करने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। प्रदेश में
कई नए ऑक्सीजन प्लांट को भी मंजूरी मिली है सरकार का लक्ष्य है कि छोटे अस्पतालों को
भी ऑक्सीजन युक्त बेड की सुविधा विकसित की जाए। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने
निरीक्षण के बाद अधिकारियों को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए।
हाइड्रो इंजिनियरिंग कालेज (कोविड केअर
सेंटर) भागिरथीपुरम में 450 बैड की क्षमता वाले इस सेंटर में सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री
ने जिला प्रशासन की सराहना की। कहा कोविड सेंटर में साफ- सफाई, भोजन, मनोरंजन के साथ-साथ मरीजो को दिन में 2 बार काढ़े की व्यवस्था की गई
है। वर्तमान में इस कोविड सेंटर में 8 कोविड मरीज भर्ती है। जिसमे से 3 ऑक्सिजन सपोर्ट
पर है। वही सेंटर से अबतक 40 व्यक्ति उपचार के उपरांत अपने-अपने घर जा चुके हैं। कोविड
केअर सेंटर में 450 बैड में से 100 बैड पर ऑक्सीजन सप्लाय की व्यवस्था है।
गेस्ट हाउस देवप्रयाग में बने 70 बैड
के कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण
तदोपरांत मुख्यमंत्री ने हाइड्रो इंजिनियरिंग
कालेज से वर्चुल माध्यम से गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस देवप्रयाग में बने
70 बैड के कोविड केयर
सेंटर का लोकार्पण किया। इस कोविड केयर सेंटर से 53 हज़ार आबादी को कोविड उपचार के लिए लाभ मिल सकेगा।
हाइड्रो
इंजिनियरिंग कालेज में 95 करोड़ 73 लाख 78 हज़ार लागत की 42 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
कोविड केअर सेंटर के निरीक्षण के उपरांत
मुख्यमंत्री ने हाइड्रो इंजिनियरिंग कालेज में कुल 95 करोड़ 73 लाख 78 हज़ार की लागत
की कुल 42 योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया। जिसमें से 59 करोड़ 18 करोड़ 32 लाख की
21 योजनाओं का लोकार्पण व 36 करोड़ 55 लाख 46 हज़ार की 21 योजनाओं का शिलान्यास शामिल
है। लोकार्पित योजनाओं में लोनिवि की 5, सिंचाई की 4, आरईएस की 5, पीएमजीएसवाई की 5, पर्यटन विभाग की 2 योजनाएं शामिल है। वहीं
शिलान्यास में लोनिवि की 4, आरईएस की 9, पीएमजीएसवाई की 01 व पेयजल निगम की 07 योजनाएं शामिल है।
गेस्ट
हाउस देवप्रयाग में बने 70 बैड के कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण
तदोपरांत मुख्यमंत्री ने हाइड्रो इंजिनियरिंग
कालेज से वर्चुल माध्यम से गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस देवप्रयाग में बने
70 बैड के कोविड केयर
सेंटर का लोकार्पण किया। इस कोविड केयर सेंटर से 53 हज़ार आबादी को कोविड उपचार के लिए लाभ मिल सकेगा।
इस दौरान कृषि मंत्री सबोध उनियाल, प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक टिहरी डॉ. धन सिंह नेगी, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, विधायक देव प्रयाग विनोद कंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट, ओबीसी आयोग उपाध्यक्ष संजय नेगी, सीएमओ
डॉ० सुमन आर्य, सीएमएस डॉ० अमित राय, दायित्वधारी अतर सिंह तोमर व बेबी असवाल, प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं