Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

बगीद गांव में 39 कोरोना पॉजिटिव पूरा गांव कंनटेनमेंट जोन घोषित

गजा, न्यूज वर्ड: तहसील गजा के ग्राम बगीद में 39 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आने पर आज तहसील गजा के प्रशासन द्वारा सारे रास्ते बंद किए ...

गजा, न्यूज वर्ड: तहसील गजा के ग्राम बगीद में 39 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आने पर आज तहसील गजा के प्रशासन द्वारा सारे रास्ते बंद किए गये हैं । विदित हो कि बगीद गांव में रहने वाले 40 परिवारों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रधान श्रीमति लक्ष्मी देवी चौहान के अनुरोध पर गांव में जा कर ही कोरोना टेस्टिंग कराई है जिसमें 39 लोगों की रिपोर्ट पाज़िटिव आती है ।

तहसील गजा प्रशासन ने तुरन्त इसकी सूचना जिलाधिकारी महोदया को दी है । तहसीलदार गजा श्रीमती रेनु सैनी वह नायब तहसीलदार श्री उपेन्द्र सिंह राणा ने मुस्तैदी से ड्यूटी करते हुए तत्काल संज्ञान लेकर गांव के अन्य लोगों की सेंपलिंग भी कराई है जिनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है ।लेकिन 39 लोगों के रिपोर्ट आने के बाद गांव के लोगों को प्रचार प्रसार करके सतर्क रहने को कहा गया तथा उन लोगों के सम्पर्क में आते अन्य लोगों को चिह्नित करने व कोरोना टेस्टिंग करने के साथ ही बचाव की जानकारी व आज सारे रास्ते बंद किए गये।

गांव में रहने वाले सभी लोगों के लिए आवश्यक सामान उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर व टेलीफोन नम्बर जारी किया गया ताकि प्रशासन द्वारा सामान पहुंचाया जा सके ।

कंटेनमेंट जोन घोषित होते ही तहसील गजा के राजस्व उप निरीक्षक श्री रमेश नौटियाल , सहायक श्री राकेश असवाल , होमगार्ड श्री गजेन्द्र सिंह पुंडीर , श्री रमेशचन्द्र रमोला , श्री विजेन्द्र सिंह गुसाईं तथा प्रधान श्रीमति लक्ष्मी देवी चौहान , पूर्व प्रधान श्री भगवान सिंह चौहान ने गांव के सभी रास्तों को सील बंद करते हुए किसी भी प्रकार के आवागमन को नहीं करने के लिए गांव के लोगों को जागरूक भी किया ।

बगीद गांव को जाने वाली सड़क , ग्राम बरसुडगांव , ग्राम बिमाणगांव , ,ग्राम खांड , खडवालगांव तथा विरोगी की तरफ के रास्तों पर बल्लियों से बंद कर दिया गया है । तहसीलदार गजा श्रीमती रेणु सैनी , नायब तहसीलदार श्री उपेन्द्र सिंह राणा , राजस्व उप निरीक्षक श्री विनोद सिंह राणा , राजस्व उप निरीक्षक श्री रमेश नौटियाल ने सभी लोगों से अपील की है कि कोरोनावायरस के इस संकट में सहयोग करें । सभी लोग घरों में रहें तथा मास्क लगाकर व उचित दूरी के साथ रहें । तहसील प्रशासन गजा ने सभी ग्रामवासियों को कहा कि उनके लिए आवश्यक सामाग्री पहुंचाने का काम किया जायेगा ।

नायब तहसीलदार द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ निकटवर्ती क्षेत्रों कठूर , नौलटा , नैचोली , कुल्पी , फिपलटी , भासौं , कोटेश्वर , सौटियाल गांव , पोखरी , फलसारी , जयकोट का भ्रमण करते जनता को जागरूक किया गया ।ताकि लोग बाजारों में आवाजाही कम करें , मास्क लगायें , व सेनिटाइजर का प्रयोग करें ।

बगीद गांव में कर्म चारियों की तैनाती की गई है । अभी कुछ और लोगों की रिपोर्ट आनी है ।

कोई टिप्पणी नहीं