गजा: न्यूज़ वर्ड, नगर पंचायत गजा ने बाजार में रहने वाले सभी लोगों का कोरोना वायरस वचाव के लिए कमर कस ली है । नगर पंचायत गजा की अधिशासी अध...
गजा: न्यूज़ वर्ड, नगर पंचायत गजा ने बाजार में रहने वाले सभी लोगों का कोरोना वायरस वचाव के लिए कमर कस ली है ।
नगर पंचायत गजा की अधिशासी अधिकारी श्रीमती मंजू चौहान एवं नगरपंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती ने कहा कि हम कोविड -19 के संक्रमण की रोकथाम के सभी उपायों के साथ तैयारी में हैं। नगरपंचायत के पर्यावरण मित्रों को अलग अलग वार्डों में घर घर जाकर सेनिटाइजर करने के साथ ही नगर पंचायत के वाहन से मशीन के द्वारा स्प्रे करवाने का काम पूरे बाजार में कराया गया है।
जहां एक ओर पर्यावरण मित्रों से बाजार की नालियों और सड़क किनारे ब्लीचिंग पाउडर हर रविवार को कराया जा रहा है वहीं दूसरी ओर दोपहर 2 बजे दुकानों के बंद होने के बाद हर दुकानों व मकानों पर वाटर टैंक पर मशीन से स्प्रे कराया जा रहा है । कूड़ा वाहन से जागरूक भी किया जा रहा है । बाज़ार में आने वाले लोगों को देर तक अनावश्यक बाजार में नहीं रहने , सोसल डिसटेंस बनाते रखने को कहा जा रहा है । अधिशासी अधिकारी श्रीमती मंजू चौहान ने कहा कि नगरपंचायत पिछली बार की तरह इस बार भी कोरोनावायरस वचाव के लिए तत्पर है।
मास्क का प्रयोग सभी लोग करें इसके लिए मास्क लगाने को भी कहा जा रहा है । सभी व्यापारियों ने भी मास्क लगाकर ग्राहकों को तभी सामान देने को कहा है ।" सामान मिलेगा तभी मास्क होगा जब " नगर पंचायत गजा ने घर घर सेनिटाइजर सभी वार्डो में तथा वाहन से स्प्रे वार्ड नंबर 1,2,3, बाजार में किया जा चुका है । उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यह है कि बाजार में चारों ओर से लोगों के आने के कारण संक्रमण नहीं फैले । बाज़ार बंदी के लिए प्रशासन का सहयोग भी मिल रहा है ।
नगर पंचायत गजा एवं तहसील गजा के प्रयासों के लिए प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल ने प्रसन्नता व्यक्त की है । संगठन ने कहा कि इस समय वचाव ही सुरक्षा है ।
कोई टिप्पणी नहीं