Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

महाविद्यालय पोखरी में विश्व एड्स दिवस पर कई कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित

रिपोर्ट: नरेन्द्र बिज्ल्वाण पोखरी (क्वीली) : राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व एड्स...

रिपोर्ट: नरेन्द्र बिज्ल्वाण

पोखरी (क्वीली): राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राम भरोसे द्वारा कई कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित करायी गयी। सबसे पहले राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज पोखरी से होते हुए पोखरी बाजार क्षेत्र तक सोशल डिस्टेनसिंग का ध्यान रखते हुए एड्स सम्बन्धी बीमारी से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया। स्वयंसेवियों द्वारा जागरूकता सम्बन्धी अलग अलग तख्तियां बनाकर लोगों को एड्स बीमारी से सम्बंधित जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। उसके बाद पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व एड्स दिवस से सम्बंधित छात्रों ने पोस्टर बनाये, अंत में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।



प्रतियोगिताओं  के परिणाम इस प्रकार रहें-

चार्ट प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अंजली बिजल्वाण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

भाषण प्रतियोगिता में

प्रथम- शिवानी (बीए द्वितीय वर्ष)

द्वितीय-सिमरन (बीए प्रथम वर्ष)

तृतीय- किरनदीप(बीए प्रथम वर्ष)

 

बेनर प्रतियोगिता में

प्रथम- मनीषा बिष्ट ( बीए द्वितीय वर्ष)

द्वितीय- किरनदीप (बीए प्रथम वर्ष)

तृतीय- काजल (बीए द्वितीय वर्ष)

 

कार्यक्रम के संचालन की व्यवस्था हेतु महाविद्यालय के राजनीति विभाग के प्राध्यापक डॉ० मुकेश सेमवाल, कनिष्ठ सहायक रेखा नेगी का विशेष सहयोग रहा और कार्यक्रम में प्रयोगशाला सहायक अंकित कुमार, सुनीता, मूर्ति उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं