महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया वृह द वृक्षारोपण देहरादून (न्यूज़ वर्ड टीम): प्रदेश के विभ...
महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया वृहद वृक्षारोपण
देहरादून (न्यूज़ वर्ड टीम): प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्र के 75 वें स्वतंत्रता दिवस
के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास
में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर
पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्धन, अपर प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार,
विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते एवं
मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग): स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ को राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि द्वारा अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी द्वारा झंडारोहण एवं राष्ट्रगान के पश्चात निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड के स्वतंत्रता दिवस के सन्देश को महाविद्यालय परिवार को अवगत कराया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी द्वारा यह भी समझाया गया कि कैसे निदेशक महोदय के संदेश को यथार्थ रूप दिया जा सके उसके पश्चात समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा महाविद्यालय में निर्मित शौर्य दीवार पर चित्रित वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स-रेंजर्स के विद्यार्थियों के साथ मिलकर महाविद्यालय में वृहद
रूप से वृक्षारोपण का कार्य किया गया,
जिसके अंतर्गत छायादार फलदार एवं सजावटी वृक्षों का रोपण किया गया।
प्राचार्य द्वारा इस अवसर पर कहा गया कि हमारा उद्देश्य वृक्षारोपण के साथ-साथ उनकी देखरेख एवं वृक्षो को सजीव रखना है और यह हमारी मुख्य प्राथमिकता होनी चाहिए, अगर हम इस उद्देश्य के साथ आगे बढ़ेंगे तो हम 'क्लीन कैंपस ग्रीन केंपस'
के स्लोगन को आसानी से पूरा कर सकते हैं, साथ ही वर्तमान समय में कोविड 19 और पर्यावरण असंतुलन के द्वारा उत्पन्न समस्याओं से भी वृक्षारोपण की पहल से निजात पा सकते है।
इस अवसर पर समारोहक डॉ.
शशि बाला पंवार, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. के.पी. चमोली, डॉ. निधि छाबड़ा, डॉ. जितेंद्र सिंह एवं रोवर्स एवं रेंजर्स के प्रभारी डॉ. अखिलेश द्विवेदी, डॉ. चन्द्रकला नेगी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विष्णु कुमार शर्मा, डॉ. सुधीर पेटवाल, डॉ. मनीषा सिंह, डॉ. ममता सेमवाल,
डॉ. मदन नेगी,
डॉ. सुनील भट्ट एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
महाविद्यालय पाबौ में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष
में मनाये राष्ट्रभक्ति से जुड़े कार्यक्रम
पौड़ी: जनपद के राजकीय महाविद्यालय पाबौ में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष स्वतंत्रता की 74 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है, इसलिए राष्ट्रभक्ति से जुड़े सभी कार्यक्रम उत्तराखंड सरकार के कार्यक्रम "आजादी का अमृत महोत्सव" के तहत मनाए जा रहे हैं। महाविद्यालय के छात्र सौरभ एवं मनोज द्वारा इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए।
महाविद्यालय में इतिहास के प्राध्यापक डॉ. अनिल शाह ने छात्र
छात्राओं को स्वाधीनता के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत करवाया।
इसी क्रम में राजनीति विज्ञान की प्राध्यापिका
डॉ. सुनीता चौहान द्वारा स्वतंत्रता के राजनीतिक महत्व के बारे में बताया गया।
डॉ. मुकेश शाह द्वारा आजादी के आर्थिक पक्ष एवं
भारत के विकास को लेकर चर्चा की गई।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ.तनुजा रावत द्वारा कार्यक्रम का संचालन
किया गया तथा उन्होंने बताया कि भारत वासियों को दूरदर्शी होकर किसी भी प्रकार के
भेदभाव को त्याग कर स्वतंत्रता को सही अर्थों में सार्थक करना होगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आर.के.उभान ने इस मौके पर बताया
कि प्रत्येक शिक्षित नागरिक का फर्ज बनता है कि वह और व्यक्तियों को भी शिक्षा के
लिए प्रोत्साहित करें, यदि प्रत्येक नागरिक अपने अपने स्तर से अपना
कार्य पूर्ण निष्ठा से करे तो वही राष्ट्र की सच्ची सेवा होगी।
कार्यक्रम में मुकेश कंडारी,
अनुराधा, सोनी देवी, विजयेंद्र आदि उपस्थित रहे।
आजादी के अमृत महोत्सव के साथ महाविद्यालय
पोखरी में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
पोखरी (क्वीली): शहीद
बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल में 75 वां
स्वतंत्रता दिवस व आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आरम्भ प्रात: 9:00 महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर सुमिता
श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया।
राष्ट्रगान व उच्च शिक्षा निदेशक हल्द्वानी के संदेश वाचन के बाद,
महाविद्यालय
की एन॰एस॰एस॰ इकाई के स्वयंसेवियों व अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ छठे सेमेस्टर की छात्राओं प्रीति, शिवानी, कविता
और प्रियंका द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुति द्वारा किया गया।
इसके बाद एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों आँचल और प्रेरणा द्वारा
गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रमों के इसी क्रम में क्रमशः बीए प्रथम
वर्ष की छात्राओं अंजली, प्राची, सुमन, सिमरन द्वारा सामूहिक ईश गान गाया है। इसी मध्य
आकाश, राजबीर, प्रीति
द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपने अपने विचार साझा किए। एन॰एस॰एस॰ के
स्वयंसेवी किरनदीप अंजवाल ने देशभक्ति गीत गाकर पूरे सभागार को भावुक और ऊर्जामय
कर दिया। प्रीति और प्रियंका सामूहिक नृत्य से सभागार तालियों से गूंज उठा।
इस सुअवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में राष्ट्र के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत
महोत्सव के कार्यक्रम का वर्णन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम अंग्रेजों से
अपना देश आजाद होने के उपलक्ष्य में मना रहे हैं। पर जब आजादी की बात होती है, तो वह केवल शत्रु या अन्य राष्ट्र की अपेक्षा
ही नहीं देखा जाना चाहिए। आज आजाद देश में रहने के बावजूद नागरिकों का कई तबका
मौलिक अधिकार के लिए जूझ रहा है । असली आजादी तभी कही जा सकती है जब प्रत्येक
नागरिक संतुष्ट व प्रसन्न होकर संविधान में
निर्धारित मौलिक अधिकार का उपयोग कर सके। असली आजादी को पाने के लिए
हम स्वयं कभी किसी के मौलिक अधिकार का हनन
न करें और उसे सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक
और सांस्कृतिक क्षेत्रों में बढ़ने का पूरा अवसर प्रदान करें और सहयोग करें।
भूगोल विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर ए के सिंह ने बच्चों से कहा कि अपनी
आज़ादी का महत्व समझते हुए अपने कर्मों को अंजाम दें और अवसर मिलने पर खुद को
राष्ट्र की सेवा में समर्पित करने से पीछे न रहें। पढ़ाई के साथ साथ खेल और अन्य
कार्यकलापों में खुद को सक्रिय रखें।
कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन संस्कृत के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ०
विवेकानंद भट्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में एन॰एस॰एस॰ अधिकारी डॉ० राम
भरोसे ने इस सफल कार्यक्रम हेतु महाविद्यालय परिवार और स्वयंसेवियों का आभार
ज्ञापित करते हुए कहा कि हम जिस आज़ादी का यह महोत्सव मना रहे हैं, वह आज़ादी हमें बहुत बलिदानों से मिली है और यह
बलिदान किसी एक समुदाय या समाज से नहीं अपितु सभी ने इस आज़ादी को दिलाने के लिए
अपना रक्त बहाया है। आप सभी बच्चे हर मजहब और क़ौम से ऊपर उठकर मानवता की सेवा में
अपना जीवन समर्पित करना तभी यह मानव जीवन सफल होगा और आज़ादी का अमृत महोत्सव का
अर्थ रहेगा। डॉ० मुकेश सेमवाल ने एक सुंदर देशभक्ति गीत से सभागार को देशभक्ति के
भाव से रंग दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ० सरिता, डॉ. मुकेश सेमवाल, रचना राणा, अंकित
कुमार, रेखा नेगी, सुनीता असवाल, दीवान सिंह,
मूर्ति लाल, नरेश
रावत व राजेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
गजा, नकोट व निकटवर्ती क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया
स्वतंत्रता दिवस समारोह
तहसील गजा के राजस्व निरीक्षक श्री
उपेन्द्र सिंह राणा को जिला मुख्यालय नई टिहरी में किया गया सम्मानित
गजा: स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर तहसील गजा,
सरस्वती शिशु मंदिर गजा,
नगर पंचायत गजा, ओमकारानंद जूनियर,
शिखर स्कालरस एकेडमी,
इंटर कालेज, सहकारी बैंक, डाकघर गजा सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी
कार्यालयों में झंडारोहण किया गया तथा बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।
सरस्वती शिशु मंदिर गजा में प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष
श्री दिनेश प्रसाद उनियाल ने नन्हें मुन्ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए
सम्बोधित किया।
तहसील गजा के राजस्व निरीक्षक श्री उपेन्द्र सिंह राणा को बेहतरीन
कार्य करने पर आज जिलाधिकारी कार्यालय नई टिहरी में जनपद के प्रभारी मंत्री श्री
हरक सिंह रावत व टिहरी विधायक डा. धनसिंह नेगी ने श्री उपेन्द्र सिंह राणा को
प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर पंचायत गजा
ने उत्तराखंड शहीद आंदोलनकारी बेलमति चौहान के चौराहा स्थित स्मारक को सजाया गया।
गजा तहसील में तहसीलदार रेनू सैनी ने
किया ध्वजारोहण
गजा तहसील: यहाँ तहसीलदार रेनू सैनी ने ध्वजारोहण कर स्वाधीनता
दिवस कार्यक्रमों की शुरुआत की। इस मौके पर आर.के. सुरेश मोहन डोगरा, आरएसआई ओडाडा
रमेश नौटियाल, आरएसआई गजा उपेन्द्र राणा, विजेंद्र गुसाईं, बुध्दि सिंह सजवान,
मुकेश रावत, दीपक बिजल्वान, देवी दत्त, देवेन्द्र उनियाल, गबर सिंह, रमेश चंद,
गजेन्द्र पुंडीर आदि मौजूद थे।
नकोट: मखलोगी पट्टी क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न
शिक्षण संस्थाओं, ग्राम पंचायतों, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नकोट, राजकीय इंटर
कॉलेज नकोट सहित सरकारी, गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर
झंडारोहण के उपरांत वृक्षारोपण तथा ऑनलाइन प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया।
स्वच्छता जन जागरूकता अभियान के तहत
चम्बा में कवि श्री निशांत के पोस्टरों का लोकार्पण
चम्बा: स्वच्छता जन जागरूकता अभियान के तहत स्वाधीनता
दिवस के अवसर पर कवि सोमवारी लाल सकलानी, निशांत
द्वारा कविताओं का स्वनिर्मित पोस्टर, नगर
पालिका परिषद चम्बा की अध्यक्ष श्रीमती सुमन रमोला के हाथों लोकार्पण किया गया।
वीसी गबर सिंह नेगी चौक पर झंडारोहण के बाद कार्यक्रम का संचालन किया।
तदोपरांत नगर पालिका परिषद चंबा के सभागार में गणमान्य व्यक्तियों के
बीच स्वच्छता पोस्टर का अनावरण किया गया। यह कार्य 02 अक्टूबर तक नियमित चलेगा। विमोचन कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की
अध्यक्ष श्रीमति सुमन रमोला ने कहा स्वच्छता की इस अनूठी पहल की जितनी भी सराहना
की जाए कम ही कम है और यह समाज के लिए एक नई प्रेरणा देने का कार्य करेगी।
नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री सूरज राणा ने कहा इस प्रकार
के सृजनात्मक कार्यों के द्वारा समय-समय पर लोगों को प्रेरणा मिली है तथा नगर
पालिका परिषद का भी मार्गदर्शन हुआ है। उन्होंने इस कार्यक्रम को वृहद स्तर पर
जारी रखने का आह्वान किया। पूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक और वीसी गबर सिंह मेला
समिति के अध्यक्ष इंद्र सिंह नेगी ने कहा, गुरु
जी की इस पहल को जन -जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री विशन सिंह भंडारी ने अपने संबोधन में
कहा गुरुजी नियमित समाज सेवा का कार्य पर चढ़कर करते हैं और सेवानिवृत्ति के बाद उनके
कार्य व्यापक स्तर पर धरातल पर दिखने लगे हैं तथा शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष श्री देव सिंह पुंडीर, सभासद श्री शक्ति जोशी, रघुवीर
रावत, विक्रम चौहान, गौरव नेगी, गुरु प्रसाद बहुगुणा , बलवीर
पुंडीर, कमल सिंह नेगी, जगदीश सकलानी,
कृष्णा सेमवाल, शरद पुंडीर,
राजवीर पंवार, पूर्व सैनिक तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय रावत, राकेश राणा
आदि ने शिरकत की।
स्वच्छता के यह अनूठी पहल की गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भूरि-भूरि
प्रशंसा की गई तथा कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात
की गई।
रानीचौरी
में किया वृक्षों का रोपण ताकि सनद रहे
रानीचौरी: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रानीचौरी में
वरिष्ट समाजसेवी एवं ज्योतिषाचार्य हर्षमणि बहुगुणा के नेतृत्व में पीपल की पूजा
अर्चना के बाद रौंसली, मोरपंखी व पीपल के वृक्षों का रोपण किया गया,
ताकि स्वतंत्रता दिवस यादगार बन सके।
कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में
पार्टी अध्यक्ष राकेश राणा ने किया ध्वजारोहण
नई टिहरी: जिला
कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर जिला कांग्रेस कमेटी के
अध्यक्ष राकेश राणा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री याकूब सिद्दीकी प्रदेश सचिव जगदंबा प्रसाद रतूड़ी, प्रदेश सचिव सैयद मुसरफ अली, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद डोभाल, वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद सिंह बेलवाल, सोहन सिंह रावत , सेवादल महिला के अध्यक्ष आशी रावत, ममता उनियाल, पिंकी रावत, जिला उपाध्यक्ष खुशीलाल, मुर्तजा बेग, रोशनलाल नौटियाल, संजय रावत, दीपक चमोली, अमित चमोली आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि मैं इस अवसर पर संपूर्ण जनपद, प्रदेश, देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं।
इस अवसर पर उन महान शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने हमारे अतीत के लिए अपना वर्तमान निछावर किया है। उन्होंने कहा वर्तमान में देश में दूसरी तरह की फिरका प्रस्त ताकते अपना पैर पसार रही है जिनका देश की आजादी में दूर-दूर तक कहीं कोई योगदान नहीं रहा आज वही लोग देश को नागरिकता का प्रमाण पत्र बांट रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि आज देश धर्म और संप्रदाय की आग में झुलस रहा है, जबकि देश की आजादी के समय तिरंगे के निर्माण के समय हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के साथ साथ सभी धर्म वर्ग और संप्रदाय के लोगों का योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि हम सबको इस तिरंगे के नीचे रहकर 21वीं सदी के भारत के निर्माण लिए बहुत गहनता के साथ सोचना होगा तभी जाकर भारत का संविधान अपने मूल अस्तित्व में रहेगा और हर भारतवासी अपने को सुरक्षित महसूस करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं