Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

सनसनी खेज खुलासा: चोरी के वाहन सहित शातिर वाहन चोर किया गिरफ्तार

मुनी की रेती (न्यूज़ वर्ड):   जनपद टिहरी गढवाल में  श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा जनपद में पहले ही दिन से अपराधियों...

मुनी की रेती (न्यूज़ वर्ड):  जनपद टिहरी गढवाल में  श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा जनपद में पहले ही दिन से अपराधियों के प्रति कङा रूख अख्तियार किया हुआ है और सभी थाना प्रभारियों को भी अपराधियों को चिह्नित कर शीघ्र से शीघ्र कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।

सनसनी खेज खुलासा: चोरी के वाहन सहित शातिर वाहन चोर किया गिरफ्तार


 इसी क्रम में थाना मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढवाल ने उक्त के अनुपालन में 1 वाहन चोर को मात्र एक सप्ताह के भीतर चिह्नित कर गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

 दिनांक 30.06.2021 को  थाना मुनिकीरेती पर श्री  गोपाल अग्रवाल  निवासी गंगा  स्थल कैलाश गेट मुनिकीरेती ने मद्रास कैफे रेस्टोरेंट कैलाश गेट के आगे से अपनी बजाज पल्सल मोटर साईकिल चोरी होने की सूचना दी।

 सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियोग पंजीकृत कर एसएसपी महोदया के निर्देशन एवं एएसपी महोदय और क्षेत्राधिकारी महोदय, नरेन्द्रनगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना मुनिकीरेती पर टीम का गठन किया गया।

 टीम द्वारा गहन पतारसी-सुराग रसी तथा सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुये उक्त चोरी की घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्त को चिह्नित करते हुए दिनांक  05.07.2021 को चोरी की मोटर साईकिल के साथ हरिद्वार से गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया।

 👉अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


विवरण अभियुक्त:

1- रोहित निश्चल पुत्र स्वर्गीय चंद्रभान निश्चल निवासी मूल न्यू  नंदपुरी  कंकरखेडा थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ उत्तरप्रदेश  हाल निवासी  केयर ऑफ निशा नेगी  चंद्रपुरी चाव मंडी निकट भगवती  अस्पताल रूड़की।

बरामदगी:

एक पल्सर मोटर-साईकिल संख्या-UK-07-ED- 7638

पुलिस टीम विवरण:

1- उ0नि0 अमित कुमार चौकी प्रभारी  कैलाश गेट, थाना मुनिकीरेती ।

2- कानि0 55 ना0पु0 अनिल सालार, थाना मुनिकीरेती ।

कोई टिप्पणी नहीं