Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

Kovid-19: भारत में सक्रिय मामले कम होकर 4,64,357 तक पहुंचे

देहरादून (न्यूज़ वर्ड):  देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 35.75 करोड़ डोज लगाई गई हैं। पिछले 24 घंटों में भारत में 34,703 नये...

कोविड-19:  भारत में सक्रिय मामले कम होकर 4,64,357 तक पहुंचे


देहरादून (न्यूज़ वर्ड): देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 35.75 करोड़ डोज लगाई गई हैं।

पिछले 24 घंटों में भारत में 34,703 नये मामले दर्ज हुये, जो 111 दिनों में सबसे कम हैं।

भारत में सक्रिय मामले कम होकर 4,64,357 तक पहुंचे, जो 101 दिनों में सबसे कम हैं।

कुल मामलों में सक्रिय मामले 1.52 प्रतिशत हैं।

अब तक पूरे देश में कुल 2,97,52,294 मरीज स्वस्थ हुये।

पिछले 24 घंटों के दौरान 51,864 मरीज स्वस्थ हुये।

पिछले लगातार 54वें दिन दैनिक नये मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही।

रिकवरी दर में इजाफा, वह 97.17 प्रतिशत पहुंची।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से नीचे कायम। वर्तमान में यह 2.40 प्रतिशत है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.11 प्रतिशत है, जो लगातार 15वें दिन तीन प्रतिशत से कम पर कायम है।

जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, अभी तक कुल 42.14 करोड़ से अधिक जांचें की जा चुकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं