गजा (न्यूज़ वर्ड): श्री घंटाकर्ण देवता के आदेशानुसार सावन सक्रांति के शुभ अवसर पर श्री घंटाकर्ण धाम में श्री घंटाकर्ण धाम ट्रस्ट के द्व...
गजा (न्यूज़ वर्ड): श्री घंटाकर्ण देवता के आदेशानुसार सावन सक्रांति के शुभ अवसर पर श्री घंटाकर्ण धाम में श्री घंटाकर्ण धाम ट्रस्ट के द्वारा प्रथम कार्यक्रम श्रावण माह में तीन दिवसीय रुद्राभिषेक किया गया।
इस कार्यक्रम में 16 July 2021 को श्री घंटाकर्ण देवता का महास्नान हुआ, जिसमें सबसे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण, ट्रस्ट के सचिव श्री रघुवीर सजवाण, अध्यक्ष श्री विजय प्रकाश बिजलवाण, संयोजक श्री लाखीराम बिजल्वाण, श्री बुद्धि सिंह रावत, उपाध्यक्ष श्री मान सिंह चौहान, श्री कुलबीर सजवाण, श्री राजेन्द्र सजवाण, श्री धूम सिंह चौहान, श्री मंगलनंद नौटियाल, श्री मनवीर सजवाण, श्री अशोक बिजलवाण, श्री दिनेश बिजलवाण, श्री सुभाष सजवाण, दीपक बिजलवाण, संदीप बिजलवाण, दिग्विजय सिंह सजवाण, श्री अमित सजवाण एवं कई गणमान्य व जन-प्रतिनिधि प्रथम दिवस में उपस्थित रहकर इस रुद्राभिषेक के कार्यक्रम के शुभारंभ में अपनी अमूल्य भूमिका निभायी।
अंतिम दिवस के कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल एवं विधायक देवप्रयाग श्री विनोद कंडारी जी के द्वारा पूर्णा आहुति में भाग लिया गया। अंतिम दिवस में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री वीर सिंह रावत, यशपाल सजवान, अक्षत बिजल्वाण, शिव प्रसाद बिजलवान, वीर सिंह चौहान, विरेंद्र सेमवाल, राजेन्द्र सजवाण, ताजवीर खाती, अरविंद सजवाण, उमेद, राजेन्द्र, भूपेंद्र, जितेंद्र, सुभाष सकलानी, सोमवारीलाल सकलानी, सागर सजवाण एवं साथी थत्यूड़, ग्राम सभा खांखर, खड़वाल गाँव, खांड, कोट मनियार, गुल्डी, डंडासली, गाजणा, बमणगांव, लासी, हिंडोलाखाल, किराड़ा, पालकोट, चाका, पोखरी, सैण, मैधार, बेरनी, फलसारी, गौंसारी, खाड़ी, पांगर, माणदा, सिलोगी, नौर, पयालगांव, पौड़ीखाल, कोटि सजवाणों की, फलेण्डा, खनाना, रोन्देली, क्यारी, बुडोगी, खतियाड़, द्वारी, चम्बा घनसाली से कई लोगों एवं अन्य ने सम्मिलित होकर घंटाकर्ण धाम में प्रसाद ग्रहण किया।
तीनों दिनों तक भंडारे के रूप में महाप्रसाद वितरण किया गया। इस बार ट्रस्ट की व्यवस्था एवं नियोजन को सभी भक्तों के द्वारा सहृदय सराहा गया, जिसके लिए श्री घंटाकर्ण धाम ट्रस्ट आप सभी भक्तों का हार्दिक आभारी है।
प्रिंट मिडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया का भी घण्टाकर्ण धाम की ख़बरों को प्रमुखता से स्थान देने के लिये ट्रस्ट पदाधिकारियों ने हार्दिक आभार प्रकट किया।
कोई टिप्पणी नहीं