अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग) न्यूज़ वर्ड: अमर शहीद श्रीदेव सुमन के शहादत दिवस पर राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में आज वृक्षारोपण ...
अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग) न्यूज़ वर्ड: अमर शहीद श्रीदेव सुमन के शहादत दिवस पर राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में आज वृक्षारोपण तथा सफाई कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी के संरक्षण में विभिन्न प्रजाति; रीठा, जामुन, आँवला तथा देववृक्ष पीपल को भी लगाया गया।
वृक्षारोपण के साथ ही इनको संरक्षित करने की आवश्यकता भी है: प्रो. पुष्पा नेगी
प्राचार्य नेगी ने इस अवसर पर वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि वृक्षारोपण तो अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा: सबसे अहम बात यह है कि हमें इनके संरक्षण के जमीनी कार्य करने की आवश्यकता है। हर वर्ष पौधे लगाए जाते हैं मगर आशा के अनुरूप प्रगति नजर नही आती है; इसलिए वृक्षारोपण के साथ ही इनको संरक्षित करने की आवश्यकता भी है।
इस अवसर पर डॉ. दलीपसिंह बिष्ट, डॉ. सीताराम नैथानी, डॉ. अंजना फर्स्वाण, डॉ. निधि छावड़ा, डॉ. सुधीर पेटवाल, विनीता, किशन आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
गजा (टिहरी): जिले की गजा तहसील में आर.के. सुरेश मोहन डोगरा, राजस्व उप निरीक्षक उपेन्द्र सिंह राणा, रमेश नौटियाल (RSI ओडाडा), राजस्व सेवक मुकेश रावत, संग्रह धावक धनीराम सेमवाल, होम गार्ड रमेश चंद रमोला ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण कर गजा तहसील परिसर में सफाई अभियान चलाया।
कोई टिप्पणी नहीं