अगस्त्यमुनि (न्यूज़ वर्ड): लोक पर्व हरेला के अवसर पर आज यादें: एक पर्यावरणीय आंदोलन/पीपल लगाओ मिशन के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अ...
अगस्त्यमुनि (न्यूज़ वर्ड): लोक पर्व हरेला के अवसर पर आज यादें: एक पर्यावरणीय आंदोलन/पीपल लगाओ मिशन के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी के संरक्षण में पीपल के वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर स्यालसोड़ (चन्द्रपुरी) सहित विभिन्न स्थानों पर पीपल के पौधों को रोपा गया। पीपल के महत्व को बताते हुए प्रो. पुष्पा नेगी ने कहा कि पीपल एक बहुउपयोगी वृक्ष है जिसका रोपण प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अवश्य करना चाहिए। पीपल का महत्व वेदों से लेकर वैज्ञानिक भी मानते है क्योंकि यह ऑक्सीजन का भंडार है।
डॉ. दलीप सिंह बिष्ट जो कि यादें नाम से पीपल लगाओ अभियान को पिछले 6-7 वर्षों से चला रहे है ने कहा कि हमें पर्यावरण दिवस या हरेला पर्व का ही इंतजार नही करना चाहिए बल्कि जब भी अनुकूल समय मिले पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और अपने प्रियजनों की याद में एक पीपल अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर श्री जमलोकी, श्री सुधीर बर्थवाल, किसन नेगी आदि उपस्थित रहे तथा परिसर की साफ सफाई भी की गई।
कोई टिप्पणी नहीं