Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

नागणी में हरेला पर किया वृक्षारोपण, पर्यावरण पर ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता आयोजित

  नागणी (न्यूज़ वर्ड):  हरेला के पावन पर्व के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं हितायु लोक कल्याण समिति ना...

 नागणी में हरेला पर वृक्षारोपण के साथ ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता


नागणी (न्यूज़ वर्ड): हरेला के पावन पर्व के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं हितायु लोक कल्याण समिति नागणी के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर नागणी एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नागणी में आंवला, बांज, गुरियाल के साथ ही विभिन्न प्रजाति के फलदार छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया। सभी ने वृक्षारोपण के बाद इनके पालन व देख-रेख का संकल्प लिया। सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर नागणी के द्वारा हरेला पर्व पर केन्द्रित ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया,  जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ-चढकर प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल, चिकित्साधिकारी डा. सुगम तिवारी, हितायु लोक कल्याण समिति के सचिव दिवाकर पैन्यूली, श्रीमती अनीता पैन्यूली, दिनेश जडधारी, प्रधान भाटुसैण श्री धूरत सिंह पदम गडोही कर्णिका जोशी, गुरु प्रसाद डबराल, रजनी उनियाल, प्रशांत, अंशुल, आशुतोष, आयूष आदि उपस्थिति थे।


वीडियो भाषण:  वीडियो भाषण:  कु. नैरिका, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नागणी, कक्षा प्रथम

कोई टिप्पणी नहीं