Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति बैठक सांसद शाह की अध्यक्षता में वीडियो कोंफ्रेन्सिंग के जरिये सम्पन्न

  नई टिहरी  (News Word):     जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद गढ़वाल मालाराज्य लक्ष्मी शाह जी की  अध्यक्षता में वीडिय...

 

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति बैठक सांसद शाह की अध्यक्षता में वीडियो कोंफ्रेन्सिंग के जरिये सम्पन्न

नई टिहरी (News Word):  जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद गढ़वाल मालाराज्य लक्ष्मी शाह जी की अध्यक्षता में वीडियो कोंफ्रेन्सिंग के जरिये सम्पन्न हुई। 

01 मार्च को आयोजित दिशा की बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न योजनाओं के संबंध में उठाये गए मामलों पर संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्यवाही पर सांसद द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।

बैठक जिला पंचायत अध्यक्षा द्वारा घनसाली में पेयजल व अखोडी गांव के छुटे हुए राशन कार्ड को ऑनलाइन किये जाने का मामला उठाया। जिस पर सांसद ने संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही के निर्देश दिए है।

समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं के संबंध में रखी गई, शिकायतों पर सांसद ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए आगामी बैठक में प्रगत्ति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

बैठक में अधीक्षण अभियंता जल निगम ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (जल जीवन मिशन) के तहत कुल 69482 घरेलू जल कनेक्शन दिए जाने के लक्ष्य के सापेक्ष 31 मार्च 2021 तक 44839 संयोजन स्थापित किये गए जबकि 24643 संयोजन अवशेष है। वर्ष 2021-22 14786 जल संयोजन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। गत वर्ष का अवशेष व चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्य में से अबतक 546 संयोजन स्थापित किये जा चुके है। वहीं जल संस्थान द्वारा जल जीवन मिशन के 61 प्रतिशत कार्य सम्पन्न होना बताया गया।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस वर्ष 280 किलोमीटर सड़क निर्माण कर 10 बसावटों को जोड़ने का का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जबकि 14 नए कार्यो सेंशन हुए है। वहीं फेज-1 का कार्य वर्ष 2022 तक पूरा कर लिए जाने की बात कही। सांसद ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यो को समय से पूरा कर लिया जाए साथ ही गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

बाल विकास अधिकारी ने बताया कि नंदा गौरा योजना के तहत 4852 में 3756 को योजना से लाभान्वित किया गया, जबकि 1096 शेष है जिनको इस वर्ष लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य है। 

 इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधमंत्री आवास योजना, पेयजल निगम, जल संस्थान, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पूर्ति विभाग, वन विभाग, उद्यान, बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की।

बैठक में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति की बैठक में सांसद द्वारा दिये गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए आगामी बैठक में कार्यप्रगति कई रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नमामी बंसल, परियोजना निदेशक डीआरडीए आनंद भाकुनी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, उप मुख्य चिकित्सधिकारी डॉ० एलडी सेमवाल, सीएमएस डीएच बौराड़ी डॉ अमित राय, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, अबरार अहमद के अलावा अन्य अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं