Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

टिहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1.65 लाख लागत की 23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

नई टिहरी (News Word) : अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरुकता सप्ताह के दौरान आज शुक्रवार 25 जून को टिहरी गढ़वाल की एसओजी टीम (सीआईयू) द्वारा एसए...

टिहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1.65 लाख लागत की 23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

नई टिहरी (News Word) :
अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरुकता सप्ताह के दौरान आज शुक्रवार 25 जून को टिहरी गढ़वाल की एसओजी टीम (सीआईयू) द्वारा एसएसपी टिहरी के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।

श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में जनपद में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु अवैध शराब/ड्रग्स के खिलाफ अभियान लगातार कार्यवाही की जा रही है।

एसओजी टीम द्वारा मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत स्थान भजन गढ़ रोड के मोड़ पर ढालवाला के पास एक व्यक्ति को कार से 23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (8 P.M. मार्का के कुल 1104 पव्वे)  परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

आज के अभियान में पुलिस टीम ने ₹1 लाख 65 हजार अनुमानित की 23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (8 P.M. मार्का के कुल 1104 पव्वे) और कार (परिवहन में प्रयुक्त कार संख्या: UA-07-D-6588) के साथ एक व्यक्ति राकेश सिंह भंडारी पुत्र श्री कुंदन सिंह भंडारी निवासी ग्राम कटिया, पोस्ट ऑफिस शिवपुरी, थाना मुनिकीरेती, उम्र-34 वर्ष, हाल पता बलजीत फार्म श्यामपुर ऋषिकेश को गिरफ्तार किया है। एसओजी द्वारा उक्त अवैध शराब एवं वाहन को कब्जे में लेते हुए, बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के खिलाफ थाना मुनिकीरेती पर 60/72 EX. ACT की  में  अभियोग  पंजीकृत किया गया ।

ज्ञातव्य है कि हाल ही में टिहरी पुलिस द्वारा नशे/अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 160 पेटी अवैध शराब का जखीरा पकड़ने में भी कामयाबी प्राप्त की थी। नशे के विरुद्ध टिहरी पुलिस का अभियान भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रहेगा।

पुलिस दल में उ0नि0 विक्रम बिष्ट, (प्रभारी एसओजी टिहरी), कानि0 विकास सैनी, (एसओजी टिहरी), कानि0 पृलव चौहान, (एसओजी टिहरी), कानि0 उबैद, (एसओजी टिहरी), कानि0 राकेश, (एसओजी टिहरी) शामिल थे।  

कोई टिप्पणी नहीं