Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

 


Breaking News:

latest

देश का सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटकर 3.52 लाख पर पहुंचा जो पिछले 149 दिनों में सबसे कम है

  पिछले 17 दिनों से दैनिक नये रोगियों के ठीक होने की संख्‍या दैनिक नये मामलों से अधिक चल रही है कुल 93.88 लाख कोविड संक्रमितों के ठीक होने स...

 

पिछले 17 दिनों से दैनिक नये रोगियों के ठीक होने की संख्‍या दैनिक नये मामलों से अधिक चल रही है कुल 93.88 लाख कोविड संक्रमितों के ठीक होने से रिकवरी दर लगभग 95 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली: देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्‍या आज 3,52,586 हो गई है। कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्‍सेदारी घटकर 3.57 प्रतिशत हो गई हैजो पिछले 149 दिनों के बाद सबसे कम है। 18 जुलाई, 2020 को कुल सक्रिय मामले 3,58,692 थे।

रोजाना मरीजों के ठीक होने की संख्‍या नये मामलों से अधिक होने के कारण सक्रिय मामलों की संख्‍या काफी कम हुई है। पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों में 3,960 गिरावट दर्ज हुई है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001S80L.jpg

पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोविड के 27,071 नये मरीज सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 30,695 रोगी ठीक हुए हैं। पिछले 17 दिनों से दैनिक रिकवरी नये मामलों की तुलना में अधिक चल रही है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002Y1AW.jpg

अभी तक लगभग 94 लाख (93,88,159) मरीज ठीक हुए हैं, जिसके कारण रिकवरी दर बढ़कर 94.98 प्रतिशत हो गई है। ठीक हुए रोगियों की संख्‍या और सक्रिय मामलों के बीच अब अंतर बढ़कर वर्तमान में 90,35,573 हो गया है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003Q860.jpg

75.58 प्रतिशत नये ठीक हुए मामले दस राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों से हैं। एक दिन में केरल में 5,258 रोगी ठीक हुए हैं, यह संख्‍या सबसे अधिक है। इसके बाद महाराष्‍ट्र का नम्‍बर आता है जहां 3083 नये मरीज ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में भी 2994 दैनिक रिकवरी दर्ज हुई है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004X6E1.jpg

75.82 प्रतिशत नये मामले दस राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों से संबंधित हैं।

केरल में एक दिन में सबसे अधिक 4,698 नये मामले दर्ज हुए हैं। महाराष्‍ट्र में कल 3,717 नये मामले तथा पश्चिम बंगाल में 2,580 नये मामले सामने आए हैं।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005USGH.jpg

पिछले 24 घंटों में 336 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई। इनमें 79.46 प्रतिशत मामले दस राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों के हैं।

महाराष्‍ट्र में मौत के 70 नये मामले सामने आए हैं, जो कुल मौत का 20.83 प्रतिशत है। पश्चिम बंगाल और दिल्‍ली में क्रमश: 47 और 33 मौत के नये मामले दर्ज हुए है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006Y9PX.jpg

*

कोई टिप्पणी नहीं